में और मेरे अहसास - 77

  • 3k
  • 1.3k

नववधू नववधू सी धरती खिली है lहर कहीं हरियाली लिली है ll देर से ही सही कई दिन बाद lसखी मौसम आज गुलाबी है ll रंगों की सजावट न्यारी ही है lदेख सरसों की खेत पीली है ll सूरज की किरनों की वजह lआकाश में बदली नीली है ll महादेव की बात ही निराली lशंकर को पसंद बिली है ll१-४-२०२३ पैग़ाम मुद्दतों के बाद पैगाम आया है lआज फ़िर एप्रिलफुल बनाया है ll प्रियतम के आने की खबर से lजूठा ही सही सुकून पाया है ll साथ साथ चलने के लिए लो lआज दो क़दम आगे बढ़ाया है ll वक़्त