कातिल हसीना - भाग 10 - अंतिम भाग

  • 6k
  • 1
  • 2.9k

अगली सुबह उस ब्रिज के आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई थी... पुलिस की गाड़ियां खड़ी हुई थी... कुछ लोग ब्रिज के नीचे पानी से एक लाश को निकाल रहे थे उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था... एक सफेद कपड़े से उसे ढंका गया तब उसका चेहरा दिखाई दिया वह मनोज ही था..... जांच पड़ताल से उनके परिवार और दोस्तों को बुलाया गया और पुछताछ की‌ गई।उसके मम्मी पापा का तो‌ रो रो कर बुरा हाल था वहीं राहुल ने पुलिस को सारी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने उस सोनम वाली लड़की की खोजबीन शुरू की