सात फेरे हम तेरे - भाग 73

  • 3.7k
  • 2k

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गई थी । आज माया की हल्दी होने वाली थी वैसे भी दुल्हा दुल्हन की हल्दी एक साथ ही होने वाली थी।माया को बार बार सागर का फोन आ रहा था।नैना भी तैयार हो गई दुल्हन के साथ सब लोग पीले रंग का सूट, लहंगा पहना था।नैना ने भी लहंगा पहना था। और किसी तरह से आप अपने दोनों हाथों को छुपाएं हुईं। विक्की भी पीली रंग का कुर्ता पहना था साथ में जीन्स।अतुल बिमल भी सब खुश नजर आ रहे थे।फिर नीचे गार्डन में ही सारी सजावट हुईं थीं।दुल्हन और दूल्हा साथ