बंधन प्रेम के - भाग 18

  • 3.7k
  • 1.4k

(60) आज मेजर विक्रम बहुत खुश थे। कल सुबह से उनकी लंबी छुट्टी शुरू हो रही है ।वैसे उन्होंने यूनिट में कहा था कि मुझे अभी छुट्टी की आवश्यकता नहीं है, और मैं ड्यूटी पर रहूंगा, लेकिन कमांडिंग ऑफिसर ने समझाया कि विक्रम जीवन में काम के साथ-साथ आराम भी जरूरी होता है और तुमने बहुत लंबे समय तक यूनिट की सेवा की है ,अब थोड़ा घर परिवार पर ध्यान दो। मेजर विक्रम ने धीरे-धीरे इन छुट्टियों की प्लानिंग भी कर ली।मम्मी और पापा के साथ एक हफ्ता बिताने के बाद वे शहीद मेजर शौर्य के गांव उनकी मम्मी दीप्ति