एक दुआ - 15

  • 3.4k
  • 1.8k

15 विशी चैनल बदल कर अपने कमरे में आ गयी । लैपटॉप ऑन करके, कुछ और काम न करके उस पर यू ट्यूब पर सॉन्ग लगा के सुनने लगी । “जिंदगी प्यार का गीत है जिसे हर दिल को गाना पड़ेगा ..... प्यार कितना प्यारा शब्द है । यह हर किसी की जिंदगी में आता है लेकिन कोई इसका फायदा उठा लेता है और कोई निशाना बन जाता है । जैसे भैया के साथ हुआ । सच में प्यार पर किसी का ज़ोर नहीं, कब कहाँ किस के साथ हमें प्यार हो जाता है पता ही नहीं चलता । विशी