एक दुआ - 11

  • 2.9k
  • 1.6k

11 “तेरी भी बड़ी प्यारी बहन है ! क्या कर रही है आजकल ?” “यह जॉब कर रही है ! मेरे पास मुंबई में ही है !” “चलो फिर तो सही है, दोनों साथ साथ हो और तेरा भाई ? “भाई यहाँ पापा के साथ उनका काम देख रहा है, तुझे तो पता ही होगा कि मम्मी नहीं रही ?” “अरे कब ? मुझे नहीं पता ?” दीदी आश्चर्य और दुख भरी भाषा में बोली । “तीन साल हो गए ! यार तुझे पता भी कैसे होगा हम लोगों का अब कोंटेक्ट ही नहीं रहा !” “ओहह हाँ ! चलो