तलाश - 7

  • 3.4k
  • 1.5k

तलाश -13 (गतांक से आगे) किस बात पर और क्यों बुलाया होगा... शमित ने शायद कुछ कह दिया हो..क्या कहेगीं वो.. सोचती रही,फिर हिम्मत करके मां के कमरे में चली गई, मां अपनी भव्य बेडरुम चेयर में बैठी थी उनका चेहरा तमतमाया हुआ था, शमित भी चुपचाप तनावग्रस्त से मां के पास सर झुकाये बैठे थे, कविता के कमरे में प्रवेश के साथ ही मां ने उसे गहरी नजरों से ऊपर से नीचे तक देखा, ऐसा लगा मानों बात शुरु करने के लिये शब्द तलाश रही हो, तुम्हें परेशानी क्या है, तुम चाहती क्या हो...कड़क आवाज में मांजी ने कहा,