उजाले की ओर –संस्मरण

  • 2.8k
  • 1.3k

स्नेहिल नमन मित्रों कितनी विश्वास से भरी हुई लड़की थी दिव्या ! हम बचपन से साथ खेले, लड़ते झगड़ते बड़े हुए और समय आने पर सब मित्र एक-दूसरे से बिछड़ भी गए। यही तो जीवन में बार बार होता है,हम जुदा होते ही रहते हैं कभी एक कारण से तो कभी दूसरे कारण से ! दिव्या जब युवा हुई उसके पिता का तबादला दूसरे शहर में हो जाने से उसे हम मित्रों को छोड़कर जाना पड़ा। यूँ हम सब झगड़ा करते रहते थे लेकिन जब उसके जाने की बात सामने आई तो हम जैसे कमज़ोर पड़ने लगे। कितनी स्मार्ट, इंटैलीजैंट