My Soul Lady - 14

  • 4.2k
  • 2.8k

तो रिया कहती है आरव भाई लेकिन वह तो यहां नहीं है ना और हम उन्हें ऑफिस से घर कैसे लाएंगे तो आयुष से कहता है अभी रात होने वाली है तुम एक काम करो आरंभ भाई को कॉल करो और उन्हें यह सब बातें बताओ तोरिया कहती है वह तो मैं कर दूं लेकिन अगर आरव भाई ने भी मना कर दिया तो तो आयुष परेशान होते हुए कहता है अब वह तुम पहले उनसे पूछो उसके बाद ही पता चलेगा कि उनका जवाब क्या होता है लेकिन बस वही है जो यह ग्रह युद्ध रोक सकते हैं ।