My Soul Lady - 12

  • 4.1k
  • 2.8k

सना अखिल की आवाज सुनकर थोड़ा परेशान हो जाती है लेकिन कुछ सोचते हुए पीछे मुड़ने लगती है पर अचानक से ही अखिल के उसके देखने से पहले सना अपनी चुटकी बजा देती है जिसकी वजह से सारी चीजें फिर पहले की तरह अपनी जगह पर ही रुक जाती है और टाइम वही स्टॉप हो जाता है और ऐसा होते ही सना अखिल के पास जाती है और गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहती है मन तो कर रहा है तुझे यही अपने पास कैद कर लो लेकिन तेरी जैसी बड़ी शख्सियत का ग़ायब होने से सीधा शक मुझ