डॉ. सूर्यपाल सिंह की संवेदनशील कहानी ‘नीड़।’ ‘नीड़’ कहानी बड़े पेड़ों के कटते जाने के कारण पक्षियों के सामने उत्पन्न संकट को रेखांकित करती है। कपोत-कपोती के माध्यम से केवल पक्षियों के लिए ही नहीं, मनुष्यों के सामने उत्पन्न संकट की ओर संकेत करती है। प्राकृतिक पर्यावरण को नष्ट कर आदमी स्वयं कैसे जीवित रहेगा। अत्यंत मर्मस्पर्शी कहानी।