गुफा का रहस्य

  • 5.7k
  • 1
  • 2.2k

रामगढ़ गांव की एक प्रचलित कथा है। दोपहर 12 बजे से लेकर आधी रात के 12 बजने तक गांव के बीचो-बिच बने एक गुफा से अजीबो गरीब आवाजे आती है इन आवाजों में इतना दर्द होता है की सिर्फ सुनने से ही दिल की धड़कन तेज़ हो जाये। इस गुफा से गुजरने वाले हर सख्स को उसका नाम उस गुफा के अंदर गूँजता सुनाई देता है।पिछले 37 सालो से इस गुफा के अंदर से भयानक आवाजे और खतरनाक हरकते होई जा रही है। एक तो ये गुफा गांव के बीचो-बिच है तो ऐसे में गांव के लोगो को इस गुफा