Life changing story

  • 6k
  • 1
  • 2.1k

एक समय की बात है एक बहुत बड़े साम्राज्य का एक बहुत शक्तिशाली राजा था. उस राजा की एक बहुत बुरी बात थी, वो बुरी बात यह थी कि  अगर उस राजा के शासन में किसी से कोई गलती हो जाती थी तो उसकी सज़ा सिर्फ एक ही थी कि उस राजा के पास 10 जंगली कुत्ते थे और वो राजा उस गलती करने वाले आदमी को उन जंगली कुत्तों के सामने डाल देता था. वो कुत्ते उस इंसान को बहुत बुरी मौत देते थे, उस इंसान को इस तरह तडपा तडपा कर मारते थे, उसका मांस फाड़ देते थे