काली घाटी - 1

  • 11.1k
  • 5.2k

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दिलखुश गुर्जर है और यह मेरी पहली कहानी है तो अगर कोई त्रुटी हो जाए तो क्षमा कर देना।{ परिचय }भानपुर नाम का एक गांव था, यह गांव एक घाटी के पास बसा हुआ था, जिसे सामान्यत: काली घाटी के नाम से जाना जाता था और इसी घाटी में रास्ता होकर शहर की तरफ जाता था, इस गांव में एक तालाब था जिसमें कमल के फूल खिले हुए थे इस पूरे गांव का दृश्य मन को मंत्रमुग्ध करने वाला था लेकिन जहां अच्छाई होती है वही बुराई भी होती है उस काली घाटी में लोग रात