ऐसा क्यों ? - 5 - बिल्ली रास्ता काटे तो बुरा क्यों?

  • 8.6k
  • 1
  • 2.8k

अधिकतर आपने देखा होगा बिल्ली जब रास्ता काट दे तो लोग रास्ता बदल देते हैं या रूक जाते है । या कोई तकनीक अपनाकर आगे बढते हैं । जैसे किसी ओर के जाने के बाद जाना । या कोई पत्थर , जूता फेंककर बिल्ली के काटे रास्ते को काटना फिर आगे बढना । इस तरह के बिल्‍ली को लेकर कई तरह के अंधविश्‍वास मशहूर हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है बिल्‍ली के रास्‍ता काटने पर राहगीर का रुक जाना । बिल्‍ली के रास्‍ता काटने के पीछे अंधविश्‍वास ही नहीं वैज्ञानिक कारण भी हो सकता है। इसे अंधविश्वास कहकर टालने की बजाय