सात फेरे हम तेरे - भाग 67

  • 3.4k
  • 1
  • 2.1k

सुबह नैना तैयार हो कर छत पर पहुंच गई और फिर वहां देखा तो विक्की ने बाकशिग पैड लगाया था।विक्की ने कहा सबसे पहले तुम्हें तुम्हारे साथ हुएं जूल्म को याद करते हुए यहां पर हिट करना होगा लगातार।।नैना ने कहा अच्छा।विक्की ने कहा हां गुड बढ़ो आगे दोनों हाथ ऊपर करो एक हाथ आगे और एक हाथ पीछे।।नैना ने आगे बढ़ते हुए हिट करना शुरू किया और इसी तरह लगातार हिट करती रही और फिर जैसे लगा कि एक शुकून मिला दिल को आराम मिला।विक्की ने कहा गुड नैना।अब दूसरा पेतरा अगर कोई तुम्हें सामने से आकर छूएं तो