सात फेरे हम तेरे - भाग 66

  • 3.2k
  • 1.9k

विक्की काफी देर तक नैना के अतीत के पन्नो को पलट कर देखता रहा और फिर बोला कि कैसे कोई इतना सहन कर सकता है मैं नैना को इस अतीत के साये के साथ जीने नहीं दुंगा मुझे किसी तरह से नैना को हौसला बढ़ाना होगा।आगे जब विक्की ने पेज पटल कर देखा तो लिखा था कि जो कुछ भी हुआ वो साइंस टीचर की वजह से हुआ था। विक्की ने कहा ओह तो ये बात है।फिर आगे लिखा था कि मैं जब पांचवीं कक्षा में थी तो साइस के टीचर किशन सिंह बहुत ही अच्छे से साइंस पढ़ाते थे।उस