रात साक्षी है - प्रकरण 5

  • 3.9k
  • 1.6k

‘रात साक्षी है’ (पांच खंड) ‌‌घर के पृष्ठ लक्ष्मण बैठे पद्मासन में मन की दिशा पकड़ते ।सुधियों में हिचकोले खाते घर के पृष्ठ उलटते ।घर के राग-रंग क्या होते? मनुज रचाता घर क्यों ? कोई घर कैसे बनता है ? घर का अन्त अघर क्यों?छत - दीवारें घर कब होती स्नेह तरल घर होता । घर की नींव आस्था होती घर को अहं डुबोता ।समरस मन ही घर बाहर को जोड़ बिम्ब रच जाता । युवकों और वरिष्ठों के मत अन्तर कम कर पाता ।उधर वरिष्ठों में ही कैसे घर से विरति जगी है ? घर की दीवारों में कैसेचकती