उजाले की ओर –संस्मरण

  • 2.4k
  • 1.2k

======= स्नेहिल नमस्कार साथियों निम्न संवाद से मन पीड़ित हुआ - - " मुझसे मत उम्मीद करना कि इतने लोगों के बीच में जाकर रहूँगी। " सुमी बड़बड़ कर रही थी। "क्या प्राब्लम है? लड़का इतना पढ़ा लिखा, इतने ऊँचे पद पर, पूरा परिवार सभ्य, शिक्षित... तकलीफ़ क्या है? " पापा  लाड़ली  बेटी को पटाने में लगे हुए थे लेकिन बिटिया थी कि तैयार ही नहीं थी कि वह एक संयुक्त परिवार में जीवन बिता सकती है। कभी-कभी लगता है कि बच्चों को अधिक सुविधाएं, अधिक आजा़दी देकर हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर जाते हैं। आज संयुक्त परिवार