मुझे संघर्ष करना है

  • 3.2k
  • 1.4k

अकेलापन व्यक्ति को बहुत कुछ सिखाता है । अपने अकेलेपन से मैंने भी बहुत कुछ सीखा है । अकेली औरत के लिए समाज में जीवन निर्वाह करना काफी मुश्किल हो जाता है । ज़माने की सारी निगाहें औरत के भौतिक धरातल को टटोलती, कुछ खोजती सी और अपने ही हिसाब से अर्थ निकालती सी । जिसको जो अर्थ निकालना है ,जो कहना है, वह वही कहता रहता है। जितने सर उतने ही विचार । पुरुष अकेले रहता है तो संभवतः इतनी बातें नहीं बनती हैं लेकिन औरत अगर अकेली रहे तो समाज उसे सहारा देने के बजाय उसका जीना दूभर कर देता है