औरत एक शक्ति - भाग 1

  • 6.9k
  • 2.5k

एक औरत, एक बेटी, एक पत्नी, एक माँ सब रिश्तो को अच्छे से निभाती है लेकिन एक माँ और बच्चे का रिश्ता सब रिश्तो से ऊपर होता है एक औरत हर रिश्ते में चुप रह सकती है लेकिन ज़ब बात उसके बच्चे पर अति है तब वो बर्दाश नहीं कर पाती | हमारी यह कहानी एक औरत के संघर्ष आपने बच्चे के लिए कुछ करने कि कोशिश |और एक आत्मनिर्भर  बनने का पड़ाव है | कि औरत एक शक्ति है जो कही नहीं झुकती है |