My Soul Lady - 7

  • 4.7k
  • 3.1k

जब अंश का बर्थडे केक कट जाता है तभी अचानक अखिल का फोन बजता है वह फोन उठाता है तो सामने से आवाज आती है सर आप जल्दी आ जाइए यहां सिचुएशन और ज्यादा खराब हो रही है हम उन्हें संभाल नहीं पा रहे हैं वह आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं तो अखिल उसे समझाते हुए कहता हैं तुम लोग थोड़ी देर संभालने की कोशिश करो मैं अभी आता हूं इतना कहकर अखिल पार्टी से निकल जाता है और अपने ऑफिस पहुंचता हैं अपने केबिन में इंटर होते ही अखिल अपने केबिन का लॉक बंद करना भूल जाता है