क्या पशु पक्षी भी मोनोगेमस ( एक पत्नी वाले ) होते हैं

  • 5.4k
  • 1
  • 2.2k

                           क्या पशु पक्षी भी मोनोगेमस ( एक पत्नी वाले ) होते हैं  आमतौर पर मनुष्यों में आजीवन मोनोगैमी  ( एक पत्नीत्व ) की प्रथा होती है पर पशु पक्षियों में अक्सर ऐसा नहीं होता है  . एक मनचाहा जीवनसाथी का मिलना बहुत अच्छी और सुखद बात है पर पशु पक्षियों में ऐसा  विरले ही होता है  . विशेषज्ञों का कहना है कि  लगभग 90 % पक्षी मोनोगैमी हो सकते हैं पर  वह भी अक्सर प्रजनन ऋतु में  .  स्तनपायी पशुओं में यह  बहुत कम होता है कदाचित 3 - 5  % और वह भी सरल नहीं होता है  .