सात फेरे हम तेरे - भाग 60

  • 4.1k
  • 2.1k

नैना स्कूल के लिए निकल रही थी कि विक्की आकर देखा और फिर बोला अरे बाबा आज भी नहीं खाना है। मुझे भी नहीं खाने दोगी है ना।नैना ने कहा अरे बाबा ये क्या हो गया है। तुम खाओ ना।विक्की ने कहा कुछ हो गया क्या हो गया क्या हो गया बता।।नैना ने कहा मजाक मत करो मैं जा रही हुं।विक्की ने कहा नहीं आज नहीं जाओगे और फिर नैना का हाथ पकड़ कर टेबल तक ले आया।नैना ने कहा देखो तुम्हारा नाम।विक्की ने कहा हां याद है अब बैठ जाओ। ये कह कर आलू का पराठा मुंह में डाल