सात फेरे हम तेरे - भाग 59

  • 3.7k
  • 2k

विक्की ने कहा अरे इतनी दूर क्यों बैंठी हो ।।यहां तो हमारे सिवा कोई भी नहीं है।नैना ने कहा हां मैं जानती हूं पर क्या है ना ये दुरी है जरूरी।।विक्की ने हंस कर कहा हां ऐसा क्या।।नैना ने कहा देखो तुम जो कहना चाहते हो वो कह दो हां वरना।।विक्की ने कहा हां कहता हूं सुनो मैं यहां पर एक मिशन पर आया हुं और अगले महीने माया दी की शादी के बाद चला जाऊंगा। नैना ने कहा अच्छा ऐसा है पर तुम ये अब बता रहे हो।वैसे कब वापस आओगे?विक्की ने कहा हां जाना अपने हाथ है पर