ऑटिज्म वाला लड़का

  • 4.1k
  • 1.6k

ऑटिज्म वाला लड़काट्रैफिक में फंसे रहने के कारण में कार्यक्रम में देर से पहुँच पाया था, एक नौजवान गा रहा था , "मंजिले अपनी जगह हैं रास्ते अपनी जगह । " जैसे ही मैं मुख्य दरवाजे में पहुंचा उस नौजवान की नजर मुझ पर पड़ी, मैं जाकर एक खाली सीट पकड़ कर बैठ गया। गाना खत्म होने के बाद उस नौजवान ने कहना शुरू किया, "अभी अभी एक शख्सियत ने इस हॉल में प्रवेश किया है, मैं आज जो भी हूँ उनकी वजह से हूँ मैं उस बेहतरीन शख्सियत को अपना ये अगला गीत समर्पित करता हूँ और उनकी शान