अमन कुमार एक मौहल्ले में दो महिलाएं रहती थीं। एक का नाम था सावित्री और दूसरी का नाम था कांति। दोनों का स्वभाव एक दूसरे के विपरीत था। सावित्री सीधी-सच्ची एवं सि(ांतवादी महिला थी जबकि कांति फैशन परस्त, झूठी और मतलबपरस्त थी। दोनों के एक-एक बेटा भी था। सावित्री अपने बेटे का ख़याल ख़ुद रखती थी जबकि कांति ने घर एवं बेटे के मामूली से कामों के लिए भी नौकरानी लगा रखी थी। सावित्री का पति एक विद्यालय में अध्यापक था जबकि कांति का पति ठेकेदार था। सावित्री सोच-समझ कर अपना ख़र्च चलाती थी जबकि कांति को सोचने-समझने की फुर्सत