दर्द ए इश्क - 42

  • 5.6k
  • 2.9k

रेहान सुजैन को किस कर रहा था । शुरुआत तो उसने हड़बड़ी में की थी लेकिन फिर उसके दिल में दबे सभी भाव उमड़ रहे थे । गुस्सा,प्यार,नफरत,धोखा,दर्द और पता नहीं अनगिनत भाव एक साथ उमड़ रहे थे। वह सुजैन को इस तरह से किस कर रहा था जैसे मानो किसी प्रेमी की आखिरी मुलाकात हो । सुजैन उसकी पकड़ में से छुड़वाने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन रेहान ने उसके हाथ कसकर पकड़ा हुआ था और ना चाहते हुए भी खुद को बेबस महसूस कर रही थी । लेकिन फिर उसका दिल जोरो से धड़क भी रहा