आती क्या अम्बाला - 1

  • 5.5k
  • 2
  • 2.3k

                               कहानी  -  आती क्या अम्बाला      Part - 1  जब अचानक बहुत पुराने दोस्त मिल जाते हैं  ...    बात काफी पुरानी है . फ़रवरी माह का प्रथम सप्ताह था .मैं गोवा के बागा बीच पर घूम रहा था . हालांकि भारत आये मुझे लगभग दस साल हो चुके थे पर गोवा आने का अवसर नहीं मिला था .मैं यूगांडा से भाग कर यहाँ आया था . वहाँ के तानाशाह ईदी अमीन ने जब 1972 में  सत्ता  अपने हाथ में  ले लिया था और एशियन्स को भगा दिया था  .  वहाँ के एशियाई लोगों को जिसमें ज्यादातर भारतीय ही थे