फ्रैंड जोन - प्यार की खट्टी-मीठी कहानी - पार्ट 6

  • 3.3k
  • 1.5k

हफ्ते बीतने में देर नहीं लगी, सुबह-सुबह सत्यम उठा, नहा-धोकर तैयार हुआ, नए कपड़े पहने, नई-नई पर्फ्यूम लगाई, आज रिया से जो मिलना था पूरे एक सप्ताह के बाद । घर में मम्मी सोच रही थी कि आज कोई त्यौहार तो नहीं कि सुबह-सुबह इतना तैयार होकर के जा रहा है । तो मम्मी ने चुटीली अंदाज में पूछ लिया क्या साहबजादे मेरे लिए बहू लाने जा रहा है क्या इतना तैयार होकर ? उस समय देखने लायक था सत्यम का चेहरा; बेचारा शर्माता हुआ बोला- अरे मम्मी बस कॉलेज जा रहा हूँ। पहला दिन है ना इसीलिए इतना तैयार