सात फेरे हम तेरे - भाग 57

  • 3.7k
  • 1
  • 2.1k

नैना ने बहुत कोशिश किया पर हाथ नहीं छुड़ा पाई।और फिर उसे कुछ याद आया और फिर बोली ओह मेरा मोबाइल।।ये सुनकर विक्की ने अपना हाथ हटा लिया।नैना ने तुरंत मोबाइल लेकर कुछ देखने लगी। फिर सब खाने के बाद वही पर कुछ चादरें अन्य सामान, हैंड बैग देखने लगें। फिर सागर ने माया को एक लहंगा खरीद दिया।माया ने कहा क्या बुढ़ापे में ये सब पहनूंगी। सागर ने कहा अरे बाबा तुम भी ना ये सब मत बोलो ।।जो जो कर सकता हूं कर दुंगा।माया ने कहा हां ठीक है फिर लहंगा खरीद लिया।विक्की ने कहा नैना तुम भी