सत्तेस गढ़ राजघराना जंगलों के बीच छोटा सा रियासत जिसकी अपनी पहचान धाक हमेशा से रही हैं प्रसिद्ध रहस्यमय उपन्यास के उपन्याकार देवकी नंदन खत्री जी ने अपने उपन्यास चंद्रकांता संतति की रचना इन्ही पृष्टभूमि पर किया है ।आजादी के बाद लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा छोटे बड़े सभी रियासतो को मिलाकर हिंदुस्तान को एक राष्ट्र के स्वरूप में संगठित किया गया सत्तेस गढ़ का भी अस्तित्व भारत की आत्मा का अंग बन गया ।राज परिवार के सम्मान एव रुतबे में कोई फर्क नही पड़ा परिबिर्स कि सुविधा एव खेती बारी की प्रचुरता के कारण पुराने राज परिवारों