विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 39

  • 3.9k
  • 1
  • 1.4k

विश्वास (भाग --39)टीना और बाकी सब शांता जी की मदद कर रहै थे सामान समेटने में और जब पता चला कि टीना आज नहीं कल जा रही हा तो सब खुश हो गए,खासतौर पर नरेन। अंदर से दोनों ही परेशान है कि उनके पापा मानेंगे या नही। दूसरे ही पल ना माानने की कोई वजह भी ऐसी नही दिखती अगर जात - बिरादरी को ना देखा जाए। किंतु भुवन और रवि की शादी में बिरादरी नहीं देखी गयी तो अब नरेन की बारी में भी ये जात- बिरादरी आड़े नही आएगी।जब टीना पहली बार भुवन के साथ घूमने आई थी,