उजाले की ओर –संस्मरण

  • 2.7k
  • 1
  • 1.3k

नमस्कार स्नेहिल मित्रों अक्सर लोग कहते क्या पूछते हैं - - - "ये क्या सबको स्नेहिल कहती रहती हो? सारे स्नेहिल होते हैं क्या? बेकार लोगों को सिर पर चढ़ाए रखती हो?" मन उद्विग्न होने लगता है। ये बेकार आखिर होता क्या है? ऐसे तो क्या हम सभी बेकार नहीं हैं? और यदि 'हाँ' तो किसी के लिए भी हमारे मन में कोई प्यार, स्नेह न हो तो हमें भी इस नकारात्मकता के लिए तैयार रहना होगा न ! क्या संवेदन भी विषयों की तरह विभागों में बँटा है? यह स्नेह का विभाग, यह घृणा का विभाग, यह क्रोध का,