सात फेरे हम तेरे - भाग 56

  • 3.7k
  • 2.1k

फिर काफी देर तक खाने का सिलसिला जारी रहा।।विक्की ने कहा कल घर में पंडित जी को बुलाकर एक दिन तय कर लेते हैं। सागर ने कहा हां ठीक है ‌फिर सब घर के लिए निकल पड़े।विक्की ने कहा आगे कुल्फी फालूदा खाना है क्या?सबने हामी भर दी।और फिर सब उतर गए।और सबके लिए स्पेशल कुल्फी फालूदा आ गया और सब खाने लगे।नैना ने कहा मुझे एक और लेना है ‌विक्की ।विक्की ने कहा हां ज़रूर और फिर मन में सोचा कि आज पहली बार नैना ने कुछ तो मांगा है अपना समझ कर।।फिर अतुल बिमल और नैना के लिए