युद्ध कला - (The Art of War) भाग 11

  • 3.4k
  • 1.7k

9. कूच की तैयारीअब हम सेना के पड़ाव डालने तथा शत्रु पर निगरानी रखने के विषय पर बातें करेंगे। डेरा डालना पड़े तो पहाड़ों को तेजी से पार करें तथा घाटी के नजदीक वाले स्थानों को चुनें। यह बात हन के समय की है। ‘वू-टू चिआंग’ डाकुओं के दल का सरदार था, तथा ‘मा-युआन’ को उसके दल का खात्मा करने के लिए भेजा गया था। वू-टू पहाड़ियों में जा छिपा, अतः युआन ने उसका पीछा करने का प्रयास नहीं किया। परंतु उसने उन सभी स्थानों पर कब्जा जमा लिया जहां से खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा सकती थी। रसद