बड़ी बिंदी

  • 4.9k
  • 1.7k

"ओहो देख तो नीतू मेरा आई लाइनर फैल गया जरा तू लगा देना।।""तेरी बस जुबान चलती है एक काम तो से ढंग से नहीं होता ना पहले तुझे ही तैयार करूं। "नीतू की बड़ी बहन नीतू अपनी मेकअप किट से आई लाइनर निकालते हुए बोली।"साड़ी पिन है क्या किसी के पास! मैंने रखी तो थी लगता है घर पर ही छूट गई।"रमा मौसी अपना एक्ससरीज बैग‌ खंगालते हुए बोली।"लो दीदी! मैं ज्यादा रख लाई थी।" बीना अपनी बड़ी बहन को साड़ी पिन देते हुए बोली।बरात आने वाली थी। सभी जल्दी से जल्दी तैयार होने में लगे थे। ऐसे मौकों पर