सिख धर्म की शुरुआत सिख धर्म के सबसे पहले गुरु गुरुनानक देव जी द्वारा दक्षिण एशिया के पंजाब में हुई थी. उस समय पंजाब में हिंदू और इस्लाम धर्म था. तब गुरुनानक देव ने लोगों को सिख धर्म की जानकारी देनी शुरू की, जो इस्लाम और हिंदू धर्म से काफी अलग था. गुरुनानक देव के बाद 9 गुरु और आए, जिन्होंने सिख धर्म को बढ़ाया.पहला सिख कौन है?वे गुरु नानक (1469-1539) को अपने विश्वास के संस्थापक के रूप में मानते हैं और गुरु गोबिंद सिंह (1666-1708), दसवें गुरु, गुरु के रूप में जिन्होंने अपने धर्म को औपचारिक रूप दिया।गुरु गोविंद