ये सब ताड़न के अधिकारी

  • 3.2k
  • 1k

आज मैं आपसे श्री रामचरितमानस की एक ऐसी चौपाई पर चर्चा कर रही हूं जो लंबे समय से विवाद का विषय बनी हुई है। हां जी, आप बुद्धिमान है, आपने बिल्कुल ठीक समझा। आपने तो हमारी बात को कहने से पहली ही ताड़ लिया। हां जी यह वाक्य आपके ही लिए हैं ।परंतु आज मैं इसी वाक्य के माध्यम से अपनी बात को स्पष्ट करना चाहूंगी। श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है ढोल गवार शूद्र पशु नायह सब ताड़न के अधिकारी जैसे उपर्युक्त वाक्य में ताड़न शब्द का अर्थ आप को मारने पीटने से कदापि नहीं है ठीक उसी