चमत्कारी हनुमान बाहुक

(13)
  • 8.1k
  • 4
  • 2.5k

हनुमान बाहुक :- तुलसीदासजी का शीघ्र फलदायक चमत्कारिक स्तोत्र हनुमान बाहुक जपने मात्र से सभी कष्टों का निवारण.गोस्वामी तुलसीदास जी रचित 44 पद्यों का शीघ्र फलदायक स्तोत्र, जिसकी रचना उन्होंने असह्य बहुव्याधि से हताश होकर हनुमान आराधना के लिए की । तुलसीदासजी का मनोरथ पूरा करने वाले इस स्तोत्र का श्रद्धापूर्वक पाठ,असंख्य हरी भक्तों का कष्ट दूर कर आनंददायक सिद्ध हुआ है ।जो लोग गठिया यानि वात रोग से पीड़ित हैं, या सिर दर्द, जोड़ों के दर्द या गले में दर्द की समस्या परेशान करती है तो ऐसे में उन्हें ये स्तुति 21 या 26 दिन तक लगातार करने की