शोहरत का घमंड - 26

  • 4.9k
  • 1
  • 3.4k

रितु आलिया के घर में बैठ कर बात कर रही होती है तभी मीनू और ईशा आते हैं। तभी ईशा बोलती है, "मम्मा एक प्रोब्लम हो गई है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अब क्या प्रोब्लम हो गई है"।तब ईशा बोलती है, "मम्मा एक तो मैने इतनी छुट्टी कर ली है ऊपर से मेरा काम भी पूरा नहीं है और अब परसो से मेरे एग्जाम है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्या.... अब क्या होगा"।तब मीनू बोलती है, "मम्मा आप परेशान मत होइए सब हो जायेगा ये तो पागल है कुछ भी बोलते रहती हैं, आप खाना दे दीजिए बहुत