ईश्क है सिर्फ तुम से - 11

  • 4.9k
  • 2.6k

सुलतान ऑफिस से निकलते हुए अपने चचा चाची के घर की ओर निकल जाता है । रग्गा गाड़ी चलाते हुए बार बार आगे के कांच से सुलतान की ओर नजर करते हुए अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहा था की सुलतान का मुड़ कैसा है! । सुलतान आंख बंद करते हुए सोया हुआ था लेकिन जब उसे लगा की बार बार रग्गा उसे देख रहा है.. तो वह बिना आंखे खोले कहता है । सुलतान: रघुवीर! । रग्गा: यस बॉस ( बौखलाते हुए )। सुलतान: क्या हुआ!? क्या मसला है!? । रग्गा: ( सुलतान ने रघुवीर कहां मतलब वह बात