महानखगोल शास्त्री - आर्य भट्ट Yashwant kothari हमारे देश ने विज्ञान के क्षेत्र में भी प्राचीन काल में काफी प्रगति की थी । गौतम ऋषि का वैज्ञानिक दर्शन, कण्व का दर्शन, दशमलव, शून्य की खोज, लीलावती की गणित की जानकारी आदि एसी खोजें थी, जिनको सुनकर आज भी आश्चर्य होता है । प्राचीन भारतीय विज्ञान खगोल विज्ञान में भी बड़ा उन्नत और शीर्ष पर था । नालन्दा विश्वविधाालय के कुलपति के रूप में प्रख्यात खगोल शास्त्री आर्य भट्ट ने अपनी नवीन और महत्वपूर्ण खोजों के द्वारा पूरी दूनियाँ में तहलका मचा दिया था । आचार्य आर्य