शोहरत का घमंड - 25

  • 5k
  • 3.6k

रितु आलिया की मम्मी के पास आती है और बोलती है, " आंटी मेरे पास एक सरप्राइज हैं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "केसा सरप्राइज बेटा"।तब रितु अपने भाई को दिखाती है और बोलती है, "आंटी मेरे भैया, आज ही आए हैं कनाडा से"।तब रीतू के भईया आलिया की मम्मी को नमस्ते बोलते हैं।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "जीते रहो बेटा, वैसे तुम्हारा नाम क्या है बेटा"।तब रीतू के भईया बोलते है, "अबीर"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बड़ा ही प्यारा नाम है"।उसके बाद अबीर और रीतू आलिया के मम्मी और पापा से बात करने लगते है।उधर ऑफिस में