एक नया रास्ता - 6

  • 3.4k
  • 1.8k

और जब राजन ऑफिस पर चला गया तब सुनीता ने कल्पना को अपने पास बुलाया।"कल्पना मैं तुम्हे अपनी बहन बनाना चाहती हूँ।""आप भी क्या दीदी,"कल्पना,सुनीता की बात सुनकर बोली,"मैं आपकी बहन ही तो हूँ।"""मैं चाहती हूँ तुम हमेशा के लिए मेरी जिंदगी में आ जाओ।",मैं समझी नही?""तुम राजन से शादी कर लो।""क्या?"सुनीता की बात सुनकर कल्पना आश्चर्य से चोंकते हुए बोली,"आप राजन की पत्नी है"हां""एक पत्नी अपने पति की शादी की बात कर रही है""इसमें बुराई क्या है।""मै अगर राजन से शादी कर लुंगी तो आपका क्या होगा?""मैं तो चाहती थी राजन को तलाक दे दु ताकि वह तुम से