विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 31

  • 3.8k
  • 1.5k

विश्वास (भाग -31)"कोई बात आप ट्राई तो करो, जो आज तक नहीं किया वो शुरूआत मुझसे करो"। कहते हुए टीना उसको एक वेस्टर्न ड्रैसेज की शॉप में ले गयी तो भुवन उसे ये कह कर बाहर ले आया कि "शादी में ये नहीं पहनने"।वो टीना को फिर से फैब इंडिया ले गया। वहाँ उसने एक सिल्क का फिरोजी रंग की कुरती निकाल कर दी, टीना ने अपने साइज का निकलवा कर ट्राई किया, सबको पसंद आने पर उसके साथ सलवार और दुपट्टा मैच करके पूरा सेट बना दिया। "भुवन बहुत अच्छी पसंद है आपकी"। "अब चल शेरनी इसके मैंचिग फुटवियर