विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 28

  • 3.1k
  • 1.5k

विश्वास (भाग- 28)भुवन और टीना ने आ कर उनकी बातों पर विराम लगाया। खाने की तैयारी मोहन कर ही रहा था। टीना और भुवन भी हाथ मुँह धो कर आँगन में सबके साथ बैठ गए। भुवन के पापा टीना से उसकी पढाई और आगे क्या करना चाहती है, पूछ रहे थे। जिनके जवाब टीना आराम से दे रही थी। हालंकि फिल्मोॆ से गाँव के मुखिया या सरपंच की जो इमेज यहाँ आने से पहली बनी हुई थी वो भुवन के पापा से मिल कर टूट गयी थी। पढाई की बातें, उसके बाद पापा, चाचा की बातें उनके काम के बारे