विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 26

  • 3.1k
  • 1.5k

विश्वास (भाग --26)काफी मुश्किल से टीना को नींद आयी। वो तो 10 बजे दादी ने उठा दिया था क्योंकि भुवन के भाई उससे जाने से पहले मिलनी चाहते थे। टीना जल्दी से तैयार हो कर नीचे आयी। सब नाश्ता कर रहे थे। "कितने बजे की ट्रेन है आप लोगों की"। टीना ने राजेश से पूछा, "दीदी मेरी और श्याम को 12:30 की है और दोनो भैया की 1:20 , पर हम सब एक साथ निकलेंगे"। "10:30 बजे गए। आप लोगों की तैयारी हो गयी"?? "हाँ मैडम जी हो गयी", टीना के पूछने पर नरेन ने कहा, आप के जो दोस्त