सात फेरे हम तेरे - भाग 54

  • 3.5k
  • 2k

फिर आभा ने सफाई करते हुए पलंग के नीचे से वो पैकेट निकाला और पलंग पर रख दिया। और फिर नैना नहा कर बाहर निकल आई तो देखा कि पलंग पर एक पैकेट है।। नैना ने कहा कोई आया था कि रूम में।आभा ने कहा नहीं तो।पर ये पैकेट कहा से आया?आभा ने कहा अरे दीदी ये पलंग के नीचे गिरा पड़ा था।नैना ने कहा हां ठीक है फिर पैकेट को देखा और देख कर समझ गई कि ये विक्की ने ही कल दिया होगा। ओह माई गॉड बहुत गलती हो गई इसलिए वो नाराज़ था मैंने नहीं पहना।अब क्या