सात फेरे हम तेरे - भाग 53

  • 3.7k
  • 2.1k

नैना ने कहा पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है कि वो कुछ कह रहा था मुझे मेरे लिए कुछ लाया था शायद।पर नहीं दे सका।मैं भी कितना सोच रही हूं। चलो अब चलते हैं।फिर सब कोई नीचे पहुंच गए। तभी देखा तो सागर भी खड़ा था।माया ने कहा अरे कब आए।सागर ने कहा कुछ देर पहले।ये लो गिफ्ट्स होली पर।नैना ने कहा आज कोई तो गिफ्ट लेकर आया।। विक्की ने कहा हां किसी किसी की आदत होती है सच को छुपाने की।नैना ने कहा हां वही तो।पर किसी की अच्छी आदतें होती है गिफ्ट्स देने की।सागर ने कहा चलो